धारचूला में मिली बेरीनाग की लापता महिला
पिथौरागढ़। बेरीनाग के कालासिला गांव की लापता महिला को खोजकर परिजनों के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक बीते दिनों ठाकुर राम ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बेरीनाग थाने में दी। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के निर्देशन व एसआई किशोर पंत नेतृत्व में जांच शुरू हुई। मुखबिर की सूचना पर महिला खोतीला क्षेत्र में सकुशल मिली। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। टीम में कांस्टेबल संजीव यादव, सुरेश धोनी, सीता शामिल रहे।