बन गई बात! 3 फीट के अजीम मंसूरी के लिए ढाई फुट की रेहाना का आया रिश्ता
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 3 फीट के अजीम मंसूरी सुर्खियों में है. अजीम मंसूरी जब से थाने में अपनी शादी की गुहार लगाने के लिए पहुंचा है. उसके बाद से उनके परिजनों के पास कई लड़कियों का शादी के लिए फोन आना शुरू हो गया है. अजीम की मुराद जल्द ही पूरी होने वाली है. उनके लिए गाजियाबाद से भी एक रिश्ता आया है।
अजीम मंसूरी के लिए साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर मोहल्ले से रेहाना के परिवार ने रिश्ता भेजा है. रेहाना की लंबाई ढाई फुट है. वह अजीम से दो साल छोटी है. रेहाना के पिता ने अजीम के वायरल वीडियो को हाल ही में देखा था. जिसमें वह शामली के एक थाने पर शादी की गुहार लगाते हुए नजर आ रहा था।
अजीम के वायरल वीडियो को देखने के बाद रेहाना के पिता इकबाल भी अपनी बेटी की अब शादी करना चाहते हैं. रेहाना की लंबाई कम होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. इकबाल इसको लेकर काफी परेशान थे.लेकिन अब उनको लगने लगा है कि उनके घर भी बैंड बाजा के साथ बारात आएगी और उनकी बेटी की शादी अजीम से हो जाएगी।
रेहाना के पिता इकबाल अजीम के घरवालों को मिडिएटर के जरिए अपनी बेटी का रिश्ता भेज दिया है. वे अजीम के परिवारवालों के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.दूसरी ओर इन दोनों परिवार में रिश्ता जोड़ने वाले हारून ने बताया कि उन्होंने अजीम का वीडियो देखा थी. साथ ही रेहाना का परिवार भी हाइट कम होने की वजह से अपनी बेटी की शादी को लेकर खासे परेशान थे. हारून ने ही अजीम के परिजनों से संपर्क साधा, जिसके बाद अजीम के पिता ने रेहाना का फोटो भी मंगवाया।
परिवार में चल रही शादी की बातचीत को लेकर रेहाना काफी खुश है.रेहाना ने सिलाई का कोर्स किया है. इसके अलावा वह घर के सभी कामों में अपनी अम्मी का हाथ बटाती है. रेहाना ने बताया कि शादी के लिए उनके मां-बाप तैयार हैं तो मैं भी राजी हूं. बता दें कि अजीम खान के पास हाल ही में सलमान खान का भी कॉल आया था. उन्होंने अजीम से मिलने की ख्वाहिश जाहिर की थी।