सडक़ हादसें में 4 की हुई मौत

हैदराबाद ,

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को एक सडक़ दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से करीब 130 किलोमीटर दूर चरकोंडा मंडल में तुर्कलापल्ली के पास चालक के नियंत्रण खोने के बाद एक कार पलट गई।
कार सवार एक परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कलवाकुर्ती सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
पीडि़तों की पहचान गौस खान (55), सादिक (55), फरहाना (45) और रौशन (24) के रूप में हुई है। वे सभी सूर्यापेट जिले के नेरेदुचरला के रहने वाले थे और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले की एक दरगाह से घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *