लंबे रूट की कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वालों को मिलेगी सुविधा
लखनऊ
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. अब यात्रा में लोगों को परेशानी नहीं होगी. अब वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन नहीं छोड़नी पड़ेगी. वेटिंग कम करने के लिए रेलवे ने खास प्लान तैयार किया है. यह सुविधा मुंबई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी।
दरअसल, मुंबई की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया. लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. रेलवे ने यह फैसला लंबी वेटिंग को देखते हुए लिया है. इतना ही नहीं लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में भी 2 एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे के इस पहल से लंबी रूट पर वेटिंग को टिकट वालों यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वेटिंग के हिसाब से कोट बढ़ने से उन्हें कन्फर्म टिकट मिल जाएगी।