शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरू अरजन देव महाराज का मनाया 416वाँ शहीदी दिवस

 

लखनऊ

श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के सम्पादक, बाणी के बोहिथ, शहीदों के सरताज और सिखों के पांचवें गुरू साहिब श्री गुरू अरजन देव महाराज का 416वाँ पावन शहीदी दिवस गुरूवार व शुक्रवार को बड़ी श्रद्धा व सत्कार के साथ ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव नाका हिण्डोला में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री रहिरास साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ हुआ उसके उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने कीर्तन गायन एवं नाम सिमरन द्वारा संगत को निहाल किया। विशेष रुप से पधारे पंथ प्रसिद्ध प्रचारक ज्ञानी जसविन्दर सिंह श्री अमृतसर वालों ने गुरू अरजन देव की जीवन एवं शहादत पर गुरमति विचार व्यक्त किये। रागी जत्था भाई सुखजिन्दर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर वालों ने उनां नूँ सभ जगतु करे नमसकार शबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस मौके पर मंच संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी व ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव गुरू सिंह सभा नाका हिन्डोला के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावन शहीदी दिवस पर दीवान सजेगा। वहीं दोपहर 12 बजे से गुरु का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *