योग शिविर में ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
लहरपुर देहात/सीतापुर,
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसमें सरकारी विद्यालय और कार्यालय में जहां योग दिवस समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है। इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मां समिति एवं महिला अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। योग शिविर में ग्रामवासियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया योगाभ्यास करके पसीना बहाया। जिसके उपरांत संकुल शिक्षक अनवर अली ने योगाभ्यास के महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही शिक्षक सरोज कुमार ने योगा के विभिन्न सरल आसन के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चंद्र वर्मा, रामावती, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।