चौरसिया पब्लिक स्कूल में हेल्पलाइन 1090 एवं 181 की दी जानकारी
पुरवा/उन्नाव, 14 जुलाई (आरएनएस)। एंटी रोमियो टीम प्रभारी सुमन के नेतृत्व में स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा में नारी सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा संबंधी बातें छात्राओं को बताई। इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090 व 181 की भी जानकारी दी। गुरुवार को स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा उन्नाव में एंटी रोमियो टीम ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 की विस्तृत जानकारी दी। एंटी रोमियो टीम प्रभारी सुमन ने छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें आत्मसम्मान की रक्षा करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 के विषय में भी बताया। विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने पूरी टीम के प्रति आभार जताया। एंटी रोमियो टीम में बलराम, सपना सिंह, ममता, वंदना व प्रमोद यादव शामिल थे।