हेलंग की घटना के विरोध में यूकेडी ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून। यूकेडी ने सभी जिला मुख्यालयों में हेलंग की घटना को लेकर प्रदर्शन किया। दून कलेक्ट्रेट में महानगर अध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। यूकेडी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कचहरी रोड स्थित कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे। दीपक रावत ने कहा कि हेलंग की घटना ने भाजपा सरकार का जनविरोधी चेहरा जनता के सामने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है। महिलाओं से घास छीनने, चालान करने की घटना घोर निंदनीय, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। यह महिलाओं के चारा पत्ती लेने के अधिकारों का हनन है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरन रावत ने कहा कि पहाड़ की जनता को अपने ही जंगलों से बेदखल किया जा रहा है। पहाड़ों में जिस तरह से खनन व जमीनों का दोहन हो रहा है, उस पर किसी सरकारी तंत्र की नजर नहीं जा रही। युवा अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला बिष्ट ने कहा कि जल जंगल जमीन व नदियों पर पहाड़वासियों का पहला हक है। मौके पर संरक्षक बीडी रतूड़ी, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, निवर्तमान महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, जितेंद्र सिंह, नीलम रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, मीनू थपलियाल, रेखा शर्मा, मिथिलेश चौहान, तरुणी जगूड़ी, सुमित डंगवाल, प्रवीण रमोला, लुशून टोडरिया, टीकम सिंह राठौड़ मौजूद थे।