ठगी की धनराशि को पुलिस ने वापस दिलाया
नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने साइबर ठगों की चपेट में आये भागीरथीपूरम निवासी प्रमोद कुमार को उसकी 9 हजार 374 रूपये की रकम तत्परता से वापस दिलाई है। पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि बीती 16 जुलाई को नई टिहरी भागीरथीपूरम निवासी प्रमोद कुमार का रिश्तेदार बनकर साइबर ठग ने रिक्वेस्ट भेजकर 9 हजार 374 रूपये की धनरााशि ले ली। पीड़ीत ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर पुलिस की साईबर सेल ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर एक्टिव होते हुये पुलिस उपाक्षीक्षक आपरेशन अस्मिता ममगाईं ने कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही कर प्रमोद कुमार के खाते में 9 हजार 374 रूपये की धनराशि वापस करवा दी। धनराशि वापस मिलने पर प्रमोद ने पुलिस का आभार जताया है।