गंगा दूतों को गंगा की स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया

ऋषिकेश। गंगा की स्वच्छता और अविरलता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए गंगा दूतों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान गंगा स्वच्छता जागरूकता पर हुई चार्ट प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ऋषिकेश के वीरपुरखुर्द में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को मास्टर ट्रेनर धनबीरी ने गंगा दूतों को गंगा की स्वच्छता के लिए सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी धीरज कुमार दबगरवाल ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गंगा को अविरल और स्वच्छ बनाने में गंगा दूतों की अहम भागीदारी है। प्रशिक्षण के बाद गंगा दूत आमजन को गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिए बेहतर तरीके से जागरूक कर सकेंगे। मुख्य प्रशिक्षक डा. रमेश बडोला ने गंगा दूतों और प्रतियोगिता में शामिल लोगों को गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलायी। मौके पर जिला युवा अधिकारी एम टोलिया, स्थानीय पार्षद लव कांबोज, गुमानीवाला युवा क्लब अध्यक्ष अंजली, विशाल, रोबिन, किरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *