निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट को मिली एनएबीएच की पूर्ण मान्यता
ऋषिकेश
खैरी-कलां ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट को एनएबीएच द्वारा पूर्ण मान्यता प्रदान की गई है। संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए मरीजों की सुरक्षा एवं उपचार के मानकों पर खरा उतरने पर यह मान्यता मिली है। निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के महाप्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की घटक संस्था है। इसका उद्देश्य अस्पतालों एवं क्लीनिकों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करना और तदानुसार मरीज की सुरक्षा एवं उपचार को ध्यान में रखकर बनाए गए मापदंडों के अंतर्गत वहां पर कार्य किया जाना सुनिश्चित करवाना है। संस्थान ने अपने सभी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए मरीजों की सुरक्षा एवं उपचार के मानकों पर खरा उतारने के लिए एनएबीएच द्वारा पूर्ण मान्यता का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। इसको लेकर निर्मल मिशन फॉर विजन सोसाइटी के सचिव संत बाबा जोध सिंह महाराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ खान ने खुशी जताई है।