सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में धरने को दिया समर्थन

देहरादून

नकरौंदा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में शनिवार को धरना जारी रहा। प्रदर्शनकारियों को प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र के निकट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कोई औचित्य नहीं है। लोगों ने जीवन की गाढ़ी कमाई से जमीन खरीदकर घर बनाया है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनने से उनका जीवन दूभर हो जाएगा। सरकार को जनता के हितों में सोचना चाहिए। प्लांट को आबादी से दूर लगाना होगा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव पूर्व प्रधान बुधदेव सेमवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता पहले ही कुआंवाला शराब फैक्ट्री की दुर्गंध से पीड़ित है। सीवर प्लांट स्थापित होने से जीना दूभर हो जाएगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता से कार्य कर रही है। अनियोजित ढंग से शहर को बदहाल किया जा रहा है। इससे पहले शीशमबाड़ा में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया, जहां बदइंतजामी के कारण लोग बेहाल हैं। धरना स्थल में रोहित पांडे, राहुल खरोला, नीरज भंडारी, हरप्रीत सिंह, विनोद राणा, मंजीत रावत, हरीश जोशी, बालम रावत, बलवीर सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, देवराम बगवाड़ी, रोशनी गैरोला, शारदा बिष्ट, उषा सेमवाल, प्रमिला बर्तवाल, अनिता बिष्ट, मीरा गडियां आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *