सड़क किनारे मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव

काशीपुर। पुणे की एक निजी कंपनी में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस खंभे से बाइक टकराकर मौत होने की आशंका जता रही है। मोहल्ला चौहनान निवासी अतुल शर्मा ग्राम बगीची के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। उनका पुत्र वरुण गौड़ (23) पुणे में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। आजकल वह जसपुर आया हुआ था। शुक्रवार को वह किसी काम से काशीपुर गया था, जो रात भर वापस नही लौटा। शनिवार सुबह वरुण का शव जसपुर रोड स्थित ग्राम गोविंदपुर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वरुण दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। वह कुछ समय बाद दिल्ली की एक कंपनी में बड़े पैकेज पर जाने वाला था। मौत पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, बीईओ आरएस नेगी, आशाराम चौधरी, शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, संदीप सिंह, गोपी सिंह, नरेश वर्मा, भूपेंद्र सिंह, पंकज चौहान, खालिद बिटटू, अमित, अजीम खां आदि शिक्षकों ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *