गौशाला में आग से छह मवेशियों की मौत
चम्पावत। लधिया घाटी के परेवा में एक गौशाला आग की चपेट में आ गई। घटना में छह मवेशियों की जल कर मौत हो गई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। सोमवार देर रात लधिया घाटी के परेवा गांव के सल्लाथान तोक में एक गौशाला में अचानक आग लग गई। घटना में गणेश नाथ की एक दुधारू गाय, भैंस, दो बैल और दो बछिया की जल कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नौले से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक घास और लकड़ी से बनी पूरी गौशाला आग की चपेट में आ चुकी थी। रीठासाहिब के थानाध्यक्ष दीवान सिंह जलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इधर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मदद देने की अपील की है।