भाई-बहन को घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती एवं उसके भाई की घर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मीरपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, आपस में रिश्तेदार दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। 28 फरवरी को एक परिवार की युवती घर वापस लौट रही थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसे सरेराह रोककर छेड़छाड़ कर दी और गालियां भी दी। जैसे तैसे मौके से भागकर वह अपने घर पहुंची। तब आरोपी पीछे पीछे उसके घर घुस आए। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। यही नहीं बीच बचाव में आए उसके भाई को भी नहीं बख्शा। ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी विपिन सैनी एवं राहुल सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।