पानी के बढ़े बिल में सुधार करने की मांग उठाई
ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में घरेलू पानी के कनेक्शन के बिल मीटर रीडिंग से ज्यादा आने का मामला उठाते हुए लोगों ने आक्रोश जताया। बुधवार को अधिशासी अभियंता पेयजल निगम से बिल की राशि में सुधार करने की मांग उठाई। मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला के नेतृत्व में पानी के बढ़े बिल से परेशान उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता विश्व बैंक परियोजना इकाई, पेयजल निगम से मुलाकात की। उन्हें क्षेत्र में मीटर रीडिंग से अधिक बिल आने की समस्या से अवगत कराया। कहा कि अधिक बिल आने से लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बिल की राशि में सुधार को उपभोक्ता पूर्व में आंदोलन भी कर चुके हैं। साथ ही पेयजल उपभोक्ता समिति का गठन किया गया है। उन्होंने अक्तूबर 2022 से जनवरी 2023 तक दिए गए बिलों में संशोधन कर पहले की तरह बिल की राशि फिक्स करने की मांग की। सहायक अभियंता अनंत भदोला ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर शूरवीर सिंह चौहान, श्रीचंद सिंह नेगी, सपना राणा, गणेश व्यास, सचिदानंद पैन्यूली, विपिन बिष्ट, सर्वेंद्र कंडियाल, गोपाल चौहान, संगीता, गबर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।