आबकारी टीम ने पकड़ी अंग्रेजी शराब
नई टिहरी। आगामी चार धाम यात्रा सीजन के मद्देनजर आबकारी विभाग ने घनसाली बाजार स्थित विभिन्न होटलों व ढाबों में छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी में टीम ने दो होटल से अवैध रुप से रखी गई अंग्रेजी शराब बरामद की। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि आबकारी टीम ने नगर स्थित गुसाई होटल तथा तथा बस अड्डे स्थित गुसाईं रेस्टोरेंट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। जहां टीम ने अभियुक्त शीशपाल सिंह गुसाईं से 73 तथा अभियुक्त विजेंद्र सिंह गुसाईं से अवैध रुप से रखे गए 54 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में आबकारी उप निरीक्षक कमल कुमार, कॉन्स्टेबल आनंद सिंह गुनसोला, शेखर सिंह, पुलिस कांस्टे. शुभकरण पाल तथा अमित राठौर आदि मौजूद रहे।