एनसीसी के लिए 33 छात्राओं को चयनित किया

 

विकासनगर। जैन बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर में मंगलवार को एनसीसी जूनियर डिविजन की भर्ती प्रक्रिया आयोजित कि गई, जिसमें 53 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनका कद व भार को देख कर शारीरिक क्षमता को उनसे रेस करवाई गई। भर्ती प्रक्रिया में 33 छात्राएं चयनित हुईं। चार छात्राओं को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। भर्ती प्रक्रिया के लिए आई ग्यारह यूके गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर नरेश व हवलदार परागसम के मौजदूगी में जूनियर डिविजन भर्ती प्रकिया प्रारंभ की गयी। जिसमें सभी छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया। एनसीसी अधिकारी रचना गुप्ता ने सभी चयनित कैडेड्स को बधाई दी। कहा कि एनसीसी के माध्यम से सभी छात्राओं को देश सेवा का मौका मिला है। बताया एनसीसी में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। जो उनके आने वाले भविष्य में काम आयेगा। भर्ती प्रक्रिया में सभी बालिकाओं मे अलग ही जोश देखा गया। छात्राओं मे एनसीसी में भर्ती होने के लिए उत्साह भी देखा गया। इस दौरान पूनम जोशी, मंजू कैंत्यूरा, सुषमा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *