जेबीआईटी में हुआ 107 यूनिट रक्तदान
विकासनगर। जेबी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को वीर भूमि विकास संगठन संस्थान की एनएसएस यूनिट और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए सबसे पहले संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि आपका दिया हुआ एक-एक यूनिट रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। कहा जिस प्रकार से आज डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए अस्पतालों में लगातार खून की कमी बनी हुई है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक रक्तदान के लिए आगे। उन्होंने सभी से अंगदान का भी आह्वान किया। कहा कि उन्होंने स्वयं भी अपना अंगदान, देहदान किया हुआ है। कहा जिससे हमारे जाने के बाद हमारा कोई भी अंग किसी के काम आ सकें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि जो रक्तदान नहीं कर पाए हैं वह पंजीकरण कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका ब्लड लिया जा सके। शिविर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर 107 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं दूसरी ओर माया कॉलेज में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, रजत सिंगल, सोनम सिंघल, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कुंदन सिंह टोली, मोहन खत्री, राजेश रावत, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।