गांधी भारत के राष्ट्रपिता तो विश्व के महानायक: नवप्रभात

विकासनगर। पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को जन एकता दिवस के रूप में मनाया। तिलक भवन में आयोजित जन एकता दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधी और शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही ध्वजारोहण किया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा, आज समय की मांग है कि महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को जन एकता दिवस के रूप में मनाया जाए। कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भारत की राजनीति में प्रदार्पण हुआ तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह महानायक संपूर्ण देश को एकजुट करके उस फिरंगी सरकार से पूर्ण आजादी प्राप्त करने का सपना इस देश की जनता को दिखा देगा जो जनता अपने छोटे-छोटे मानव अधिकारों के लिए भी तरसा करती थी। गांधी ने इस देश की जनता को आजादी का सपना दिखाया भी और संपूर्ण देश को एकजुट करके इस आजादी को हासिल भी किया। यह गांधी का ही प्रभाव था कि अन्य देशों ने सत्याग्रह, सत्य, जन एकता के मार्ग पर चलकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी हासिल की। इसी का परिणाम है कि जहां आज गांधी भारत की जनता के लिए राष्ट्रपिता हैं, वहीं संपूर्ण विश्व के लिए वही गांधी एक ऐसे महानायक हैं जिन्होंने अहिंसा के हथियार के सहारे एक ताकतवर हुकूमत से जनता को लड़ना और जीत हासिल करना सिखाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण विश्व में गांधीवाद ही एकमात्र ऐसी विचारधारा है जो सदैव प्रासंगिक रहेगी। इस दौरान पीसीसी सदस्य संजय जैन, बीना शर्मा, नीरज अग्रवाल, बॉबी नौटियाल, कितेश जायसवाल, आशीष पुंडीर, राजीव शर्मा, शम्मी प्रकाश, तनवीर आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *