विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
हल्द्वानी
विधायक राम सिंह कैड़ा ने उत्तरकाशी में निर्माणधीन सुरंग से 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। कैड़ा ने कहा, चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना की निर्माणधीन सुरंग में 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए थे। मुख्यमंत्री धामी दिन रात सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उनके राहत बचाव का कार्य करा रहे थे। मंगलवार को सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकल लिया गया।