खेल महाकुंभ के माध्यम से गाँवों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को खेलने का अवसर मिलेगा:  रेखा आर्या

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 का समापन शनिवार को मंत्री महिला सशक्तिकरण बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण रेखा आर्या द्वारा विकासखण्ड हवालबाग के खेल मैदान में किया गया। समापन के दौरान उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से गाँवों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार सरकार ने न्याय पंचायत स्तर पर, विकासखण्ड स्तर पर व जनपद स्तर पर नकद पुरस्कार की भी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है वह अपने छोटे से गांव जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 की खेल प्रतियोगिताएं दिनांक 07 दिसम्बर 2023 से दिनांक 23 दिसम्बर 2023 तक आयोजित की गयी है। जिसमें आयु वर्ग-14, 17 एवं 19 की बालक व बालिका की बैडमिंटन, जूडो कराटे, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताएं सीधे जनपद स्तर पर तथा विकास खण्डों में प्रतिभागिता के आधार पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं बालीबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर में वर्तमान तक लगभग 2700 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। अन्तिम प्रतियोगिता के रूप में आयु वर्ग-14, 17 एवं 19 की बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अन्डर-14 में भिकियासैंण प्रथम, हवालबाग द्वितीय, ताड़ीखेत तृतीय, अन्डर-17 में भिकियासैंण प्रथम, स्याल्दे द्वितीय, सल्ट तृतीय तथा अन्डर-19 में स्याल्दे प्रथम, धौलादेवी द्वितीय एवं सल्ट की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान सभी विजेता टीमों को मंत्री द्वारा नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद अल्मोडा के प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप, अन्डर-17 बालक एथेलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ एवं गोला फेंक की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, भुवन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी सहित खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस दौरान मंच का संचालन धन सिंह धोनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *