अपहरण की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप
ऋषिकेश
श्यामपुर में सड़क किनारे रहने वाले बंजारा परिवार का एक 12 साल का बच्चा लापता हो गया। अपहरण की आशंका में बच्चे की मां ने फौरन पुलिस को सूचित किया। अपहरण की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में बच्चे की तलाश के लिए भाग-दौड़ शुरू की। लेकिन घंटेभर बाद बच्चा खुद ही वापस घर आ गया। बच्चे के वापस आने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर निवासी पुष्पा देवी ने दोपहर करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके 12 साल के बच्चे को कोई अपहरण कर ले गया है। कोतवाली तक यह सूचना पहुंची, तो हड़कंप मच गया है। श्यामपुर चौकी पुलिस को फौरन बच्चे की तलाश में लगाया गया। पुलिस कर्मी बच्चे की तलाश में जुटे थे कि इसी बीच परिजनों ने सूचना दी कि उनका बच्चा खुद ही घर आ गया है। चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुष्पा देवी के घर पर कोई रिश्तेदार आया था। इसी बीच वह बेटे को घर के नजदीक छोड़ कपड़े धोने निकल गई। बच्चा घर नहीं मिला, तो रिश्तेदार पर अपहरण के शक में महिला ने पुलिस से शिकायत की।