नेहरूग्राम में शहीद तारा सिंह स्मारक बनाने की मांग
ऋषिकेश
नेहरूग्राम के लोगों ने क्षेत्र में शहीद राइफलमैन तारा सिंह थापा का स्मारक बनाए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से जल्द शहीद स्मारक बनाने की गुहार लगाई। सोमवार को नेहरू ग्राम स्थित क्षेत्रवासियों ने बैराज कैंप कार्यालय पहुंचकर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। शहीद राइफलमैन स्व. तारा सिंह थापा के भाई खडक़ सिंह थापा ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीदों ने अपनी शहादत दी है। क्षेत्र के भी कई जवानों ने अपनी शहादत दी है। ऐसे में अभी भी कई शहीदों के स्मारक क्षेत्र में नहीं बन पाए हैं। जल्द से जल्द इन शहीदों के स्मारक व शहीद द्वार बनाए जाएं। विस अध्यक्ष ने कहा कि जिन शहीदों के सम्मान में अभी तक स्मृति स्मारक नहीं बन पाए हैं, उन सभी शहीदों के स्मारक और स्मृति द्वार जल्द बनाए जाएंगे, ताकि आने वाली पीढिय़ों को शहीदों द्वारा किए गए बलिदान का पता चले। उन्होंने नेहरूग्राम में जल्द शहीद तारा सिंह थापा की स्मृति में स्मारक बनाने का आश्वासन दिया। मौके पर पार्षद शिव कुमार गौतम, खडक़ सिंह थापा, रमेश थापा, देवम थापा, रवि थपलियाल, एडवोकेट राकेश आदि उपस्थित रहे।