वाहन चोरी की घटनाओं का आरोपी दबोचा, आठ वाहन रिकवर
हरिद्वार
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गुरुवार को दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर एक आरोपी को दबोचा है। उसकी निशानदेही पर चोरी के आठ दोपहिया वाहन बरामद किए गए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई को विनय पुत्र विजयपाल निवासी सलेमपुर की बाइक सलेमपुर चौक से चोरी कर ली गई थी। घटना के खुलासे के लिए गैस प्लांटचौकी प्रभारी मनोज नौटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार देररात एक आरोपी गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीवकुमार स्टेट बैंक कालोनी कस्बा धामपुर को रेगुलेटर पुल के पास से पकड़ लिया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई।