जनमानस को जागरूक कर डेंगू बुखार की करें रोकथाम
फतेहपुर।
जिले में पनप रहे जानलेवा डेंगू बुखार की रोकथाम को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में सफाई नायकों व कार्यवाहक सफाई नायकों की बैठक लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जनमानस को जागरूक कर डेंगू के प्रकोप की रोकथाम करें। जलभराव वाले क्षेत्रों की सूची बना ली जाए।
रविवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद प्रमोद झा व अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने संयुक्त रूप से सफाई नायकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें। जहां जलभराव वाले क्षेत्र हों वहां की सूची बना लें। खाली प्लाट पर पानी न भरने के लिए आम जनमानस को जागरूक करें। सफाई व्यवस्था के साथ-साथ ब्लीचिंग एंटी लार्वा का छिड़काव करें। देखरेख के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रतिदिन की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। कार्यों की फोटो भी व्हाट्सएप की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह से कहा कि नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करेंगी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत हो तो कार्यालय में कंट्रोल रूम बना दिया गया है। उसमें अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। दर्ज की गई शिकायत का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब भी मौजूद रहे।