ऑटोमोबाइल की दुकान में लगी आग सामान जलकर राख
लखनऊ
कोतवाली काकोरी क्षेत्र के कुसमौरा हलवापुर में गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास एक ऑटोमोबाइल की दुकान में आग लग गयी जिससे दुकान में रखा सारा सामान और दो मोटर साईकिलें जलकर राख हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश यादव उर्फ मस्तराम यादव निवासी बाबाखेड़ा मजरा हलवापुर की रमेश यादव की मार्केट में यादव ऑटोमोबाइल के नाम से मोटरसाइकिल सर्विस और पार्ट्स की दुकान है। मुकेश यादव जो कि वार्ड नं 16 से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है ने बताया कि गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर घर चला गया क्योंकि पिछले तीन दिनों से लाइट नही आ रही थी। रात के लगभग 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में आग लगा दी। दुकान में आग लगने की खबर पाते ही तुरंत मौके पर पहुँच कर देखा तो दुकान आग से जल रही थी। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया। सर्विस के लिए आई हुई दो मोटरसाइकिलें सुपर स्प्लेंडर यूपी 32 जेजे 4812 एवं पैशन प्रो यूपी 32 डीएम 0138 भी जलकर राख हो गयी। 112 पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान में तीन दिनों से बिजली नही आ रही थी इसलिए लाइट से आग नही लगी बल्कि किसी ने लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।