जिलाधिकारी ने किया बचपन प्ले स्कूल का शुभारम्भ
हमीरपुर ।
नगर के ओमर नगर मुहल्ले में जिलाधिकारी डा० ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा बचपन प्ले स्कूल का शुभारम्भ किया गया और प्रोस्पेक्टस का अनावरण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों की स्मार्ट प्रीस्कूलिंग को बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने स्कूल विजिट कर बच्चों को पढ़ाने के स्मार्ट कॉन्सेप्ट को सराहा और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किताबों के अतिरिक्त भी बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाये और बच्चों में संस्कारों की नींव बचपन में डाली जाये ताकि ये बच्चे देश का सुनहरा भविष्य बन सकें इसके लिए उन्होंने स्कूल परिवार को शुभकामनाएं भी दीं। देश के लीडिंग प्रीस्कूल ब्रांड ‘बचपन के देशभर में 1200 से भी अधिक प्ले स्कूल के साथ साथ एस० के० एजुकेशन ग्रुप के फॉर्मल स्कूल्स और यूनिवर्सिटी भी हैं। बचपन प्ले स्कूल में ऑडियो-विजुअल रूम के माध्यम से स्मार्ट क्लास, स्पीको पेन और टाकिंग बुक्स, कांसेप्ट लर्निंग के साथ- साथ वर्चुअल रियेलिटी के माध्यम से भी लर्निंग की व्यवस्था है। इस दौरान श्री कुलदीप निषाद चेयरमैन नगर पालिका हमीरपुर ने कहा कि यह हमीरपुर नगर की उपलब्धि है कि यहाँ बचपन जैसा स्मार्ट प्ले स्कूल खुल रहा है। इसके लिए उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की सराहना की। आज के दिन स्कूल में लगभग 20 बच्चों ने एनरोलमेंट कराया जिन्हें कुलदीप निषाद चेयरमैन नगर पालिका हमीरपुर एवं श्री रामौतार निषाद अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ने उपहार देकर प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर मोहन स्वरुप पाठक एडवोकेट, को-डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका सिंह, श्री ओम प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, श्री राम सिंह एडवोकेट, श्री जय प्रकाश दीक्षित, श्री सुरेश शर्मा एडवोकेट, श्री जीवेन्द्र कुमार पाठक प्रबंधक श्री हीरानंद पीजी कॉलेज, बचपन कार्पोरेट ऑफिस से शाह अहद, स्कूल कौंसिलर रिया ओमर, शाहिस्ता वसीम और उमम इशरत सहित बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।