कंपोजिट स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता एवं क्विज का हुआ आयोजन
उन्नाव
पोषण अभियान को गति देने के लिए बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सोहरामऊ में सही भोजन स्वस्थ जीवन संबंधी टॉक शो तथा क्विज़ का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को मद्देनजर रखते हुए स्नेहिल पांडेय ने लखनऊ की जानी-मानी डाइटिशियन रानू सिंह को बुलाया। इस दौरान अपने स्कूल के बच्चों को कार्बोहाइड्रेट, फैट, मिनरल्स तथा प्रोटीन के स्रोतों की जानकारी दी एवं हेल्थी डाइट कैसे लें इस पर चर्चा की। क्विज़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करके जीतने वाले बच्चों में पलक, महक, पंक्ति, रानी, बेबी, अर्जुन आदि बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।