आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्वजन शव लेकर लखनऊ जाने को निकले,मचा हडक़ंप
कानपुर
चकेरी में मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्वजन बुधवार को शव लेकर लखनऊ जाने को निकले। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में चकेरी पुलिस ने उन्नाव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस स्वजन को समझाकर शव समेत उन्हें सिद्धनाथ घाट लेकर पहुंची। जहां पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।
चकेरी के अहिरवां गांव निवासी पूरन कश्यप (40) मजदूर थे। परिवार में पत्नी कांती और चार बेटियां है। बीती 11 अप्रैल को पड़ोसी प्रदीप,लाला,अर्जन और सचिन ने नशेबाजी के दौरान उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसके बाद 19 अप्रैल को उनकी उर्सला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम को स्वजन ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर इलाकाई लोगों के साथ अहिरवां चौकी के बाहर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया था।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने आरोपितों पर कार्रवाई और परिवार को सरकारी मदद का आश्वासन देकर आक्रोशित स्वजन को शांत कराया था। जिसके बाद स्वजन शव लेकर घर चले गए थे। वहीं बुधवार को दोबारा स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेकर लखनऊ के लिए निकल गए। जिसकी जानकारी होने पर कानपुर पुलिस में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में चकेरी पुलिस ने पहुंचकर उन्नाव के अजगैन से शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया और शव को स्वजन के साथ सिद्धनाथ घाट लेकर पहुंची। जहां एडीसीपी पूर्वी राहुल मिठास,एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया।