तिरंगा यात्रा 18 नवंबर को निकलेगी -पटवारी
झांसी।
आजादी की प्रथम दीपशिखा महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर दीपांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा 18 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से झांसी के महाराजा श्रीमंत गंगाधर राव की समाधि के बाहर महालक्ष्मी गेट से प्रारंभ होकर लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार, बजाजा बाजार, मानिक चौक, सिंधी चौराहा होती हुई रानी महल पर संपन्न होगी। उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष और यात्रा संयोजक संजय पटवारी ने यह जानकारी दी तथा नागरिकों से अपील की कि
इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के साक्षी बनें और अपनी सहभागिता कर झांसी रानी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस मौके पर यात्रा के सहसंयोजक
कुलदीप सिंह दांगी, पंकज शुक्ला, मनीष रावत, रवीश त्रिपाठी, गुरप्रीत कौर, सरदार कृष्णपाल सिंह आदि मौजूद थे।