अंतरप्रांतीय बस का जैक फिसला, चालक की मौत
अलीराजपुर,
अलीराजपुर-दाहोद अंतरप्रांतीय यात्री बस के नीचे घुसे चालक की जैक फिसलने के फलस्वरूप दब जाने से सोमवार को मौत हो गई। हादसा गुजरात के गरबाडा ग्राम के नजदीक हुआ। दाहोद गुजरात जाते समय बस की कमानी का मेन पत्ता वह मादी टूट गए जिससे बस आगे ड्राइवर साइड से लटक गई। कमानी सुधारने के लिए जब चालक बस के नीचे जैक चढ़ाकर घुसा उसी दौरान अचानक जैक फिसल गया और बस वापस लटक गई जिससे बस के नीचे घुसे चालक लक्ष्मीनारायण राठौड़ नानाभाई (57) निवासी अलीराजपुर दब गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। बस क्लीनर भी साथ था, वह संयोग से बच गया और उसे चोट आई है जिसे उपचार के लिए दाहोद भेजा गया परिचालक शांतिलाम भाई राठौड़ ने बताया कि बस प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे अलीराजपुर-दाहोद लाइन पर चलती है किंतु आज किसी कारणवश यह सुबह 8:30 बजे की लाइन पर निकली और गुजरात में प्रवेश करते ही दर्दनाक हादसा हो गया। बस छाबड़ा बस सर्विस कंपनी इंदौर की है। जिला बस एसोसिएशन व चालक-परिचालक संघ ने इस हादसे पर गहरा दु:ख और शोक प्रकट किया है।