अभियान चला लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

चित्रकूट

कामतानाथ परिक्रमा खोही में बरहा हनुमान मन्दिर के पास पिछले कई वर्षों से कूडा-कचरा जमा होने पर कामदगिरि स्वच्छता समिति ने अभियान चलाकर सफाई की। सफाई के पहले पूर्वान्ह 11 बजे देश के अमर शहीदों के नाम दो मिनट का मौनधारण कर वोट डालने को जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी, महामंत्री शंकर यादव, सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, पूर्व प्रचारक राजकुमार, अधिवक्ता दयाप्रसाद द्विवेदी, शिवशंकर उपाध्याय, विनोद कुमार, जानकी कुशवाहा, अजय कुमार, अभिलाष, रोहित, सोनू, मोनू, अक्षय, दुर्गा, दिनेश व राजू आदि ने लोगों से अपील किया कि भंडारा के बाद वहां पर जो कचरा हो उसका पूर्ण निस्तारण करायें। नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग में जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सभी दुकानदारों से मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। वोट की कीमत व महत्व समझाया। वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर कहा कि 18 से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रुप से टीकाकरण करायें। ज्यादा उम्र के लोग बूस्टर डोज लें।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने को पूरी सावधानी बरतें। आपस में दोगज की दूरी बनाकर रहें। सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क लगायें। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *