सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश आतंकी को किया गिरफ्तार
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा औचक जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अबरार बशीर के रूप में की गई है जो पुलवामा का रहने वाला है। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।