आम की जगह इमली को दे बैठे वोट, मतदान के बाद हुई खूब नोंकझोक
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. वहीं, इसी बीच वोटिंग के दौरान कई दिलचस्प मामले सामने आए हैं. मतदाताओं को चुनाव चिन्ह याद कराने की कोशिश कराने के बावजूद वह उन्हें भूल जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि गोरखपुर में तो मतदान केंद्र के बाहर गलत वोट देने को लेकर मां-बेटे में बहस तक हो गई. दरअसल बेटे का कहना था कि अम्मा तुम्हें कितनी बार समझाया था कि आम के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाना लेकिन तुम इमली पर वोट दे आईं. बताओ घर का वोट बाहर बाहर वाले को चला गया. इस पर महिला ने कहा कि श्चार परचा हाथ में दे दिहल गई रहल, हम भुला गइलीं कौने पर केके वोट देवेकेबा।
ये कोई इकलौता मामला नहीं है ऐसे ही कई मामले सामने आते रहते हैं. दरअसल मतपत्र पर प्रत्याशी के नाम की जगह चुनाव चिन्ह दिया होता है जिसकी वजह से मतदाता चुनाव चिन्ह को याद न रख पाने की वजह से किसी दूसरे को वोट दे आते हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया. 18 जिलों में लगभग 71 प्रतिशत वोटिंग हुई. कई स्थानों पर हिंसक झड़पों, फर्जी मतदान व अनियमितताओं, मतपत्रों में गड़बड़ी, मतपेटियां लूटने और मतदानकर्मियों की मनमानी जैसी शिकायतें सामने आईं।