मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद
ऋषिकेश। भारी बारिश के चलते भूस्खलन से पर्वतीय क्षेत्र में जनजीवन पटरी से उतर गया है। भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे पर पत्थर और मलबा गिर रहा है। तोताघाटी के पास करीब पचास मीटर हाईवे डैमेज हो गया है। गंगोत्री हाईवे पर करीब 34 घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया है। उधर, नीलकंठ मोटरमार्ग भी सोमवार को चार घंटे बाधित होने से लोग परेशान रहे। भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी, अटाली, तिमलधार और गूलर के पास मलबा गिरने से बाधित है। तोताघाटी के पास करीब 50 मीटर सड़क डैमेज हो गई है। यहां पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण सड़क खोलने में दिक्कत आ रही है। हाईवे प्रशासन ने एक पोकलैंड मशीन, दो लोडर और चार जेसीबी मलबा हटाने के लिए लगाई है। लेकिन पहाड़ में तेज बारिश के चलते सड़क खोलने में दिक्कत आ रही है। गंगोत्री हाईवे बीती रविवार तड़के 4 बजे से आगराखाल, नरेन्द्रनगर और खाड़ी के पास बाधित हो था। करीब 34 घंटे बाद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यातायात सामान्य हो पाया है।
उधर, नीलकंठ मोटरमार्ग भी सुबह 8 बजे मलबा गिरने से बाधित हो गया। दोपहर 12 बजे मलबा हटाने के बाद छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला गया है। हालांकि भारी वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक है। एनएच श्रीनगर के सहायक अभियंता हरीश गेलाकोटी ने बताया कि तोताघाटी पर सड़क डैमेज हो गई है। यहां मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर भी गिर रहे हैं। जिससे मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। देर रात तक हाईवे छोटे वाहनों के लिए खुलने की संभावना है। बताया कि गंगोत्री हाईवे खोल दिया गया है। उधर, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि नीलकंठ मोटरमार्ग पर मलबा लगातार गिर रहा है। जिससे मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। सुबह के समय मार्ग बाधित हो गया था। जिसे दोपहर में खोल दिया गया।