मेरी माटी, मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा
बागेश्वर(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।अमृत कलश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने अपने अपने घर की मिट्टी एवं चावल को भरकर स्वदेश प्रेम की भावना को प्रतिबिंबित किया। अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने किया।अमृत कलश यात्रा के पश्चात स्वयंसेवियों को एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश तिवारी ने पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने अपने उद्बोधन में सदाचार, सहिष्णुता, सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकात्मकता को भारतवर्ष की आत्मा बताया। भूगोल विभाग की प्रोफेसर अंजली पुनेरा ने भारत की विविधता में एकता की बात कही। डॉ. अवधेश तिवारी ने कहा कि प्राचीन भारत संपूर्ण विश्व को मार्गदर्शन देना वाला विश्व गुरु है। इस दौरान शेर राम टम्टा, डॉ. लता आर्या, शुभम आर्या, गणेश नाथ, देव सिंह,गोपाल गिरी,चंदन सिंह आदि उपस्थित थे।