रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था सुधारें
विकासनगर
जन संघर्ष मोर्चा का कहना है कि जिला देहरादून का राजस्व अभिलेखागार राम भरोसे चल रहा है। जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कुछ अधिकारी-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कई महीनों तक आमजन व अधिवक्ताओं को निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। जिससे लोग अपने मुकदमों, दाखिल खारिज आदि से संबंधित दस्तावेज न मिल पाने से परेशान हैं। बताया कि मोर्चा जल्द गढ़वाल आयुक्त से मिलेगा।