धर्मशाला में ठहरे व्यक्ति के दो मोबाइल फोन चोरी
देहरादून
प्रिंस चौक के पास स्थित अग्रवाल धर्मशाला में ठहरे व्यक्ति के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। उनकी तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकेश कुमार गोयल निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन बल्लूपुर रोड बीते छह दिसंबर को अग्रवाल धर्मशाला में ठहरे हुए थे। उनका आरोप है कि उनके कक्ष संख्या पांच से शाम के समय उनके दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। वह वहां पर शादी समारोह के लिए रुके थे। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।