कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे प्रयागराज, हुआ भव्य स्वागत
प्रयागराज,
आशीष पटेल बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री पद प्राप्त करने के पश्चात प्रयागराज प्रथम आगमन पर लालगोपालगंज सहित अन्य स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी विपक्ष प्रदेश के लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि माफिया और गुण्डो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
अपना दल एस के वरिष्ठ नेता जवाहर लाल पटेल, अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन ऊर्फ अमन नीवां सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
अपना दल युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद ने कहा कि जिस प्रकार अपना दल एस को सशक्त बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल का योगदान और संघर्ष रहा है वैसा ही संघर्ष आशीष पटेल द्वारा देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भव्य स्वागत का यह कारवां प्रयागराज में लालगोपालगंज से शुरू होकर पूरे प्रयागराज के तमाम क्षेत्रों से गुजरा। विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे का कहना है कि आशीष पटेल आम जन के नेता है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद प्राप्त होना हम सभी को मजबूती प्रदान करेगा।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ अपना दल एस की अहम भूमिका के चलते पुन: उत्तर प्रदेश ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया और मंत्री मंडल के वितरण में आशीष पटेल को कैबिनेट मंत्री का पद सौंपा गया। इस मौके पर हर्ष यादव, अजय, सलमान, मोंटी, रेहान, अमन यादव, मो. अली, मुकेश यादव, प्रशांत यादव, अब्दुल समद, शादमान, राहुल यादव, अनिमेष चंदौला, भास्कर तिवारी, पंकज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।