यूपी के लाल को बांह में लगी थीं दो गोलियां, फिर भी लेता रहा नक्सलियों से लोहा

प्रतापगढ़ 

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में यूपी के लाल संदीप अस्पताल के बेड पर लेटे हुए मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स शेयर करते हुए, उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
एक यूजर फेसबुक पर संदीप द्विवेदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखता है श्मिलिए डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी जी से, छत्तीसगढ़ बीजापुर के नक्सली हमले में दो-दो गोलियां लगने के बाद भी देश का यह शेर कितनी प्यारी स्माइल दे रहा है. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.जय हिन्द वन्दे मातरम।
बीते शनिवार को छत्तीसगढ के सुकमा जिले में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अचानक से हमला बोल दिया था. इस ऑपरेशन में 23 जवान शहीद हो गए, 31 जवान घायल हैं. जबकि एक जवान नक्सलियों के कब्जे में है।
इस हमले में यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कस्बे के रहने वाले सेकेंड-इन-कमांड रैंक ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन के साथ तैनात हैं. सैनिक स्कूल से पासआउट कमांडेंट द्विवेदी इस समय कई लोगों के हीरो बन गए हैं।
दरसअल, बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोबरा बटालियन की टीम निकली थी, इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सेकेंड इन कमांड संदीप द्विवेदी लीड कर रहे थे. जब नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया तो संदीप द्विवेदी ने गोलियों की बौछार और मौत के मंजर के बीच अद्भुत साहस का परिचय दिया।
कमांडेंट संदीप ने जवानों को ना सिर्फ साहस देते हुए जवाबी कार्रवाई करने को कहा बल्कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को फंसाने के लिए लगाए घातक एंबुस को भी नाकाम कर दिया. एक तरफ जहां वो नक्सलियों के हमले का जवाब दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ घायल जवानों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाने की कोशिश में भी लगे हुए थे. इस दौरान वो खुद घायल हो गए. घायल होने के बाद भी खूंखार नक्सलियों के भारी संख्या में जवानों को हताहत करने की साजिश को नाकाम कर दिया. जिससे कई जवानों की समय रहते जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *