चिनूक हेलीकॉप्टर ने पहुंचाई केदारनाथ 2.4 टन सामग्री
रुद्रप्रयाग। भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर चिनूक ने केदारनाथ धाम में निर्माण सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार को चिनूक ने उड़ान भरकर 2.4 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई। आगामी कुछ दिनों तक चिनूक निर्माण सामग्री को केदारनाथ पहुंचाने का काम जारी रखेगा। हर साल प्रदेश सरकार केदारनाथ में भारी सामान पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकाप्टर चिनूक की मदद लेती है। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद सुबह 6 बजे चिनूक हेलीकाप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। पहले चक्कर में 2.4 टन निर्माण सामग्री को केदारनाथ पहुंचाया। हलांकि प्रतिदिन चिनूक के दो चक्कर शडयूल रखा गया है। लेकिन मौसम खराबी के चलते दूसरा चक्कर नहीं लग सका। इस बार लगभग 250 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचाई जानी है। जिसमें मुख्य रूप से स्टील गाडर, पौकलैंड मशीन के पार्ट एवं मिक्सर पार्ट शामिल है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि शनिवार को चिनूक हेलीकाप्टर ने सुबह 6 बजे गौचर से केदारनाथ धाम उड़ान भरी। पहले दिन चिनूक ने 2.4 टन निर्माण सामग्री को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चिनूक दो चक्कर लगाने का शयूडल रखा गया है। शनिवार को मौसम खराबी के चलते एक ही चक्कर लग सका।