30 ठिकानों पर छापेमारी, 23 के खिलाफ केस

लखनऊ

सेना में भर्ती होने के लिए कुछ लोग जी-जान लगा देते हैं, तो कई लोग ऐसे भी हैं जो छल-कपट का सहारा लेते हैं. ऐसे ही फर्जीवाड़े का सीबीआई खुलासा करने में लगी है. सीबीआई ने सेना मुख्यालय की शिकायत के आधार पर अधिकारियों समेत 23 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम तथा आपराधिक षड्यंत्र के तहत केस दर्ज किया है. सेना मुख्यालय की तरफ से सीबीआई को जो तहरीर दी गई थी, उसमें लेफ्टिनेंट, कर्नल, मेजर जैसे रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक, सीबीआई लखनऊ की टीम ने पडरौना के एक घर में छापेमारी की. बीती देर रात टीम ने एक घर में घुस कर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि सीबीआई को जानकारी मिली थी कि यहां पर सेना में भर्ती के नाम पर रुपये ऐंठे जा रहे हैं। पडरौना के जगदीश पुरम की ही एक युवती पर भर्ती के नाम पर ठगी करने का आरोप है. इन्वेस्टिगेशन टीम इसी युवती के घर पहुंची थी, लेकिन आरोपी युवती वहां नहीं थी. इस वजह से टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा. हालांकि, घर की तलाशी के दौरान उन्हें एक पच्ीवदम मिला था, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *